छत्तीसगढ़

नशे में मारपीट व दबंगई करना पार्षद को पड़ सकता है भारी, पार्षद पद से हटाने संभाग कमिश्नर को निगम कमिश्नर ने लिखा पत्र

मो.फ़ारूक़ की रिपोर्ट,

भिलाई(खबर वारियर)शराब के नशे में रायपुर के सीमेंट कारोबारी के साथ मारपीट और दादागिरी करने वाले हाउंसिंग बोर्ड भिलाई के पार्षद पीयूष मिश्रा के खिलाफ बड़ी कार्यवाही हो सकती है। पार्षद पद का दुरुपयोग कर दादागिरी करने वाले पार्षद पीयूष मिश्रा को पार्षद पद से बर्खास्त किया जा सकता है।

पीयूष के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए निगम कमिश्नर ऋतुराज रघुवंशी ने संभाग कमिश्नर को पत्र लिखा है। जिसमे साफ तौर पर कमिश्नर ने कहा है कि लॉक डाउन में नियमो का उल्लंघन कर शराब के नशे में रायपुर पहुंच कर जबरन घर मे घुस कर गुंजन कुमार के साथ मारपीट गली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दिया है।

गुंजन की शिकायर पर विधानसभा थाना पुलिस ने आरोपी पार्षद पीयूष के खिलाफ़ धारा 294,323,327,452,34 और 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।एक जनप्रतिनिधि होने के बावजूद नियमो का उलंघन कर अशोभनीय कार्य किया।

प्रथम दृष्टया पीयूष ने जनप्रतिनिधि की नैतिक अधमता के खिलाफ काम किया है। इस लिए नगर पालिक अधिनियम 1956 की धारा 19 के तहत (पार्षद पद से हटाए जाने) की कार्यवाही करने की मांग की है।

गौरतलब है कि पार्षद की दादागिरी से उसी के वार्ड की जनता परेशान व दहशत में है। इस लिए वार्ड के रोबिन सिंह ने ही पार्षद पीयूष मिश्रा के खिलाफ पद से हटाए जाने की कार्यवाही की मांग कमिश्नर से की है। मांग को देखते हुए कमिश्नर ने सम्भाग आयुक्त को पत्र लिखा है।

विधानसभा थाना पुलिस रायपुर ने भिलाई नगर निगम के भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। भाजपा पार्षद और उसके साथियों पर नशे की हालत में देर रात सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले सीमेंट कारोबारी के घर में घुसकर गाली-गलौज, हंगामा, मारपीट करने का आरोप है।

पड़ोस के लोगों ने तीनों को दबोच लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पार्षद समेत तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को जमानत पर छोडे गए है।

विधानसभा पुलिस थाना प्रभारी अश्विनी राठौर ने बताया कि भिलाई नगर निगम के वैशाली नगर जोन के हाउसिंग बोर्ड वार्ड के भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा अपने दो साथी रामनाग, विकास कुमार के साथ नशे की हालत में सोमवार की रात को आया।

रात 10.30 बजे तीनों कार क्रमांक सीजी 07 बीजे 0559 से हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेक्टर आठ, सड्डू एलआइजी 1399 निवासी सीमेंट कारोबारी गुंजन कुमार सिन्हा के घर पहुंचे। आरोपित डंडे और चाकू से लैस थे। आरोपितों ने गुंजन कुमार के साथ न केवल गाली-गलौज की बल्कि घर मे घुसकर हंगामा मचाते हुए मारपीट कर दी।

पड़ोस के लोगों ने उत्पात देखकर तीनों को दबोच लिया। पुलिस की माने तो पार्षद पीयूष मिश्रा शराब के नशे में थे और जब उसका मुलाहिजा कराया गया तो एलकोहल सेवन करना पाया गया था।

Related Articles

Back to top button