रायपुर(खबर वारियर)छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है,प्रदेश में आज अभी तक 184 कोरोना संक्रमित मरीनों की पहचान की गई है,जिसमे सबसे अधिक रायपुर जिले से 87 मरीज पॉजिटिव मिले हैं।
आज के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 4265 हो गई है, जिसमें से 3202 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जबकि 1044 एक्टिव मरीज हैं।और अब तक 19 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हो चुकी है
देखिए जिलेवार आंकड़े……..