छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में भी महंगा हो गया रसोई गैस सिलेंडर, चुकाने होंगे इतने दाम, जानिए

रायपुर(khabar warrior)- छत्तीसगढ़ में भी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है। राजधानी में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 25.50 रुपए बढ़ाए गए हैं। अब 14.2 किग्रा रसोई गैस सिंलेडर के लिए आपको 906 रुपए चुकाने होंगे।

वहीं 19 किग्रा के व्यावसायिक गैस सिलेंडर के लिए 1,714 रु देने होंगे।

मध्यप्रदेश में भी बढ़ गए दाम

पेट्रोल डीजल के दामों में लगी आग के बाद रसोई गैस के बढ़े दामों ने महंगाई का तड़का लगा दिया है। रसोई गैस के दाम 25.50 रु बढ़े हैं।14 महीने में 43 % महंगी हो गई है रसोई गैस।  भोपाल में 14.2 किग्रा के रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1 जुलाई से 25.50 रुपए बढ़कर 840.50 रुपए हो गए हैं, जो 30 जून तक 815 रुपए थे।

दरअसल, तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने पिछले 14 महीने में 16 बार दाम बढ़ाए हैं । इसके चलते रसोई गैस का सिलेंडर 588 रुपए से 42.94% महंगा हो चुका है । कंपनियों ने अप्रैल-20 के बाद रसोई गैस के ग्राहकों को अचानक सब्सिडी देना बंद कर दिया ।

Related Articles

Back to top button