राजधानी

भगवान जगन्नाथ की जल यात्रा हुईं संपन्न, 15 दिन के लिए भगवान हुए क्वारेंटाइन

रायपुर(खबर वारियर)- भगवान् जगन्नाथ के आज देव स्नान पूर्णिमा गुरुवार को है। इस अवसर पर जगन्नाथ महाप्रभु को देव स्नान कराया गया और 20 दिवसीय रथयात्रा महोत्सव की शुरुआत हो गई फिलहाल मठ-मंदिरों में भक्तों के प्रवेश पर पाबंदी है। ऐसे में यह अनुष्ठान पंडित-पुजारियों के बीच ही संपन्न कराया गया.

इस प्रक्रिया में 2 घंटे का वक्त लगता है लेकिन इस बार सीमित लोगों की मौजूदगी के चलते यह जल्दी संपन्न हो जाएगा। इसके बाद भगवान को पुड़ी और सीरा का भोग अर्पित किया जाएगा। 26 जून को तबियत बिगड़ने की वजह से भगवान क्वारेंटाइन हो जाएंगे।

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आज सदर बाजार रायपुर में पुजारी परिवार के सानिध्य में व भक्तो की उपस्थिति में पूर्ण हुआ. उनके स्वस्थ होने के बाद रथयात्रा निकाली जाएगी। मुख्तियार रामछबिदास ने कहा कि यात्रा पिछले वर्ष की तरह मंदिर परिसर के भीतर होगी या भगवान रथ पर शहर भ्रमण करेंगे, फिलहाल नहीं कहा जा सकता। प्रशासन का आदेश मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Related Articles

Back to top button