छत्तीसगढ़

8 छत्तीसगढ़ गर्ल्स बटालियन एनसीसी ने छत्तीसगढ़ में चलाया स्वच्छता अभियान,दिया ये संदेश

8 छत्तीसगढ़ गर्ल्स बटालियन एनसीसी रायपुर द्वारा राजधानी समेत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में 15 दिनों का स्वच्छता अभियान

रायपुर (खबर वारियर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये  जा रहे  स्वच्छत भारत अभियान जो कि महात्मा गांधी का सपना था के अंतर्गत 8 छत्तीसगढ़ गर्ल्स बटालियन एनसीसी रायपुर के एनसीसी गर्ल्स कैडेट द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों  जैसे दुर्ग, भिलाई, गरियाबंद, धमतरी, धरसीवा, बिलासपुर, बलौदा बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जो कि 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलाया जाएगा ।

इस अभियान के तहत एनसीसी की कैडेट्स लोगों को विभिन्न गतिविधियों जैसे ऐतिहासिक धरोहरों की साफ-सफाई, व्यक्तिगत साफ-सफाई, पोस्टर रैली, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से स्वच्छता का महत्व एवं आवश्यकता का संदेश दे रही हैं, कि स्वच्छ जीवन ही स्वस्थ जीवन होता है। हम एक स्वस्थ जीवन की कामना तभी कर सकते हैं, जब हमारे आसपास का वातावरण साफ सुथरा हो।

स्वछता हमारे लिए अनिवार्य है।स्वच्छता इसीलिए आवश्यक है क्योंकि आजकल की आधुनिक जीवन शैली के चलते अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं,ऐसे में हमें सजग एवं जिम्मेदार रहते हुए अपने आसपास स्वच्छता रखनी चाहिए। स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी है।

यह स्वच्छता अभियान 8 सीजी बालिका बटालियन एनसीसी रायपुर के कमान अधिकारी कर्नल कुलवंत सिंह सेना मेडल एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर पी. सुरेखा राव के नेतृत्व में किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ बालिका बटालियन एनसीसी रायपुर की जीसीआई शारदा सराफ ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान में 8 सीजी बालिका बटालियन एनसीसी रायपुर के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों जैसे शिवम विद्यापीठ,मॉडल इंग्लिश स्कूल धमतरी, दिशा स्कूल, केपीएस डुंडा, के.वी. नं. 1एवं 2, भारत माता स्कूल, जे.आर दानी कन्या शाला रायपुर एवं महाविद्यालयों जैसे दुर्गा कॉलेज, छत्तीसगढ़ कॉलेज, नवीन कन्या कॉलेज, कल्याण कॉलेज भिलाई, मिनीमाता बलोदा बाजार, शासकीय डी बी पी जी कॉलेज रायपुर आदि के कैडेटों ने हिस्सा लिया।साथ ही इन विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की एनसीसी अधिकारी डॉ अर्चना गुमास्ता, डॉ. अरुणा ठाकुर, डॉ.श्रद्धा मिश्रा, डॉ. मयूरी साहू एवं विद्यालयों के एनसीसी अधिकारी पूजा शर्मा, श्वेता अग्रवाल, प्रेरणा तिवारी, तृषा शर्मा एवं इंदु चंदेल आदि सम्मिलित रही।

Related Articles

Back to top button