विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत हुए कोरोना पॉजिटिव, की ये अपील
रायपुर(खबर वारियर)- छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है , इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के माध्यम से साझा कर लोगों से ये अपील भी की है।
प्रिय जनो,
मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ , आज मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया जो पॉज़िटिव आया है। अगर आप मेरे सम्पर्क में आए है तो कृपया खुद को आइसोलट करे और आवश्यकता पड़ने पर कोविड जांच करायें।
आप सुरक्षित रहे , समाज को सुरक्षित रखें।
धन्यवाद .
प्रिय जनो,
मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ , आज मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया जो पॉज़िटिव आया है। अगर आप मेरे सम्पर्क में आए है तो कृपया खुद को आइसोलट करे और आवश्यकता पड़ने पर कोविड जांच करायें।
आप सुरक्षित रहे , समाज को सुरक्षित रखें।
धन्यवाद . #COVIDー19— Dr.Charan Das Mahant (@DrCharandas) December 15, 2020