SECR रायपुर रेल मंडल में 18वाँ DRM CUP – 2021 इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन

रायपुर(khabar warrior)- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में रेल कर्मचारियों के लिये 18वां डीआरएम कप 2021 इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 2 मार्च 2021 से किया जा रहा है. जिसमें रेलवे के विभिन्न विभागों की 18 टीमें हिस्सा लेंगी. इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा सेक्रेसा ग्राउंड डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में किया जाएगा.
इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट चैंपियनशिप अंतर विभागीय लीग क्रिकेट चैंपियनशिप लीग आधार पर खेली जाएगी जिसमें 6 पुल बनाए गए हैं उसमें 3-3 टीम रहेगी इन पूल से 1-1 टीम सुपर सिक्स लीग के लिए क्वालीफाई करेगी सुपर सिक्स भी 3-3 टीमों के बीच 02 पूल बना कर लीग आधार पर होगा। जिसमें प्रत्येक पुल से दो-दो टीमें सेमीफाइनल खेलेगी सेमीफाइनल हारने वाली टीम तीसरे स्थान के लिए मैच खेलेगी सेमी फाइनल मुकाबला 15 मार्च को होगा सुप्रसिद्ध से फाइनल तक सभी मैच रात्रि कालीन होंगे.