छ.ग. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ धरसीवां विकासखण्ड के कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न, बनी ये रणनीति

रायपुर(khabar warrior)- छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ धरसीवां विकासखण्ड के कार्यकारणी की बैठक सहायक परियोजना अधिकारी कृषि कार्यालय के सभा गृह में दिनांक 6,3,2021 को अजय तिवारी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की मुख्यातिथि एवं विकासखण्ड धरसीवां के अध्यक्ष राम लछ्मण गुप्ता के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
बैठक में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अजय तिवारी ने सगठनात्मक मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की एवं कर्मचरियों के लंबित मांगों के सम्बंध में चर्चा कर रणनीति तैयार करने की जानकारी दी। राम लछमण गुप्ता ने अपने कार्यकारणी का विस्तार करते हुये धरसीवां के आशीष आडिल लिपिक तहसील कार्यालय धरसीवां को उपाध्यक्ष एवं नलिंनी चन्द्राकर को सचिव नियुक्त किया ।
बैठक में रायपुर से कर्मचारी नेता सज्जन सिंह ठाकुर , धरसीवां के कार्यकारणी सदस्य सतोष देवांगन, आशीष आडिल,दिलीप घोष ,नलिनी चन्द्राकर , मंजू तिर्की एवं अन्य साथी गण उपस्थित थे ।