देश भर के समस्त NPS कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण से दिवंगत साथियों को दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि:

छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ ने NOPRUF के बैनर तले घर-घर दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि
रायपुर(khabar warrior)- इस कोरोना काल मे कोविड 19 से संक्रमित होकर देश भर के हजारों कर्मचारी काल कवलित हो गए,जिन्हें आज राष्ट्रीय पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ओर से प्रत्येक NPS कार्मिकों द्वारा घर घर दीप जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत और राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र दुबे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में समस्त शिक्षकों सहित अंशदायी पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त कर्मचारियों ने अपने अपने घर पर “एक दीप कोरोना शहीदों के नाम” पर जलाकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारियों व राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय व जिला ब्लाक संयोजको द्वारा दीपक जलाकर इस मुहिम में अपनी सक्रिय भागीदारी दी।
सन्गठन के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे,महासचिव धर्मेश शर्मा,उपाध्यक्ष सुनील सिंह,विष्णु शर्मा,डॉ सांत्वना ठाकुर,कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी,राष्ट्रीय IT सेल प्रभारी राजेश शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा,प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह,सन्गठन मंत्री विवेक शर्मा, जितेंद्र गजेंद्र,घनश्याम पटेल,अतुल अवस्थी,अजय वर्मा,जिलाध्यक्षगण प्रहलाद जैन,शिवेंद्र चंद्रवंशी, सन्तोष मिश्रा, दिनेश राजपूत, कुलदीप सिंह,शैलेष सिंह, प्रदीप पांडेय, रवि मिश्रा, संतोष शुक्ला, विनय सिंह, हिमन कोर्राम, दीपक वेंताल, भोजराज पटेल,भानु प्रताप डहरिया,यादवेंद्र दुबे, उपेंद्र सिंह,जोगेंद्र यादव,विनय सिंह, सर्वजीत पाठक, ओमप्रकाश खैरवार,कृष्णराज पांडेय,पवन दुबे आदि समस्त प्रांतीय,जिला व ब्लाक पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।