भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का जाँच दल जाएगी पौंसरी

रायपुर(khabar warrior)- जिला बलौदाबाजार भाटापारा के ग्राम पौंसरी में दिनांक 25 मई 2021 दिन बुधवार को 7 वर्षीया अनुसूचित जाति (सतनामी समाज) के बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसका गला दबाकर हत्या करके हांथ पैर को बांधकर तथा पत्थर के वजन से बांधकर कुंआ में फेंक दिया गया।
पुलिस के द्वारा जो एफ. आई. आर. (FIR) दर्ज किया गया है उसमें घोर लापरवाही करते हुए बालात्कार की धारा नहीं लगा कर केवल हत्या की धारा के आधार पर जांच किया जा रहा है जिसमें स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि दुष्कर्म के आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
उपरोक्त घटना की भाजपा द्वारा घोर निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के सम्माननीय प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय जी के निर्देशानुसार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश का जांच दल दिनांक 05 जून 2021 दिन शनिवार को बलौदाबाजार भाटापारा जिला के ग्राम पौंसरी जायेगी।
उक्त जांच दल में प्रमुख रूप से निम्न पदाधिकारी होंगे। जिसमें नवीन मार्कंडेय, पुन्नू लाल मोहले, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, गुहाराम अजगले, कमला पाटले, डॉ. भूषण लाल जांगड़े, गोविन्द राम मिरी, दयालदास बघेल, राजमहंत सांवलाराम डाहरे, निर्मल सिन्हा, रामलाल चौहान, सरला कोसरिया, अम्बेश जांगड़े, डॉ. सनम जांगड़े, केराबाई मनहर, सरोजनी बंजारे, संजय ढीढी, विनोद खांडेकर, राजमहंत डोमनलाल कोरसेवाड़ा, मनाराम घृतलहरे, चोवादास खांडेकर, विक्रम मोहले, रामकुमार भट्ठ, सुशीला भट्ठ, चंद्रकांता माण्डले, पूनम मार्कंडेय एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारी होंगे।