राजधानी

वर्ल्ड साइकिल डे: प्रमोद दुबे ने साइकिल चलाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए किया जागरुक

रायपुर(khabar warrior)- वर्ल्ड साइकल डे के मौके पर नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे, NSUI के अध्यक्ष अमित शर्मा के साथ पार्षद उत्तम साहू ने साइकिल के जरिए लोगों को घर पहुंच कर वैक्सीनेशन को लेकर जागरुक किया।

कोरोना से मुक्ति के एकमात्र उपाय वैक्सीन लगाने के लिए चौक चौराहे एवं बाजार में जाकर लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की।

इस दौरान वहां मृत्युंजय शुक्ला, मनीष तिवारी, सेवा साहू, गोवर्धन साहू एवं अन्य लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों के बीच में साइकिल चलाने के फायदे और प्रतिमाह की 3 तारीख को एक दिन अपने वाहन को घर में रखकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से कार्य करने का निर्णय लिया।

सभी को शपथ दिलाते हुए वार्ड के पार्षद उत्तम साहू ने वार्ड के लोगों को वैक्सीन लगवाने के फायदे बताए। 61 वे नो व्हीकल डे के इस अभियान को कोरोना के चलते बंद कर दिया गया था, जिसे आज से फिर शुरू किया गया है। अब प्रत्येक माह की 3 तारीख को यह अभियान जनजागरण के लिए चलाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button