शहर

गौरेला पेंड्रा में शिक्षकों की खाद बांटने में लगाई गई ड्यूटी, शिक्षक संघ ने जताया तीखा ऐतराज

रायपुर(khabar warrior)- कोरोना मास्साब का जो हाल ना बना दे … !  कोरोना की वजह से स्कूल बंद है और इधर, गुरूजी को अजब-गजब कामों में ड्यूटी लगाने का सिलसिला जारी है। अब तक कोरोना में ही शिक्षकों की ड्यूटी लग रही थी, लेकिन हद तो तब हो गयी जब शिक्षकों की ड्यूटी खाद बांटने में लगा दी गयी । शिक्षकों की खाद बांटने की ड्यूटी का आदेश जारी हुआ तो शिक्षक संघ का गुस्सा चरम पर पहुंच गया।

शिक्षकों को खाद बांटने की अजब-गजब ड्यूटी में लगाने का आदेश गौरेला में जारी हुआ है। जनपद सीईओ ने शिक्षकों को खाद बेचने की ड्यूटी में लगाने का आदेश जारी किया है। जिन शिक्षकों को खाद बेचने की ड्यूटी में लगाया गया है, वो सभी अभी तक कोरोना के कंट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहे थे। अब कोरोना का प्रकोप कम हुआ है तो शिक्षकों को खाद बेचने की ड्यूटी में लगा दिया गया है।

जिन शिक्षकों को ड्यूटी में लगाया गया है, उनमे सहायक शिक्षक तेजेश्वर सिंह को लालपुर खाद बिक्री केंद्र.. मोहन रजक को खोडरी खाद बिक्री केंद्र, शिवपाल सिंह को धनौली बिक्री केंद्र और विवेक शर्मा को गौरेला खाद बिक्री केंद्र में ड्यूटी में लगाया गया है।

देखें आदेश:-

Related Articles

Back to top button