छत्तीसगढ़

गणेश राम चंद्रा छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के निर्विरोध प्रांताध्यक्ष निर्वाचित

दुर्ग (खबर वारियर) दुर्ग खालसा स्कूल सभागार में रविवार 17 जुलाई को आयोजित सप्तम प्रांतीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष विजय कुमार झा के सेवानिवृत्ति उपरांत आज प्रमुख संरक्षक एवं निर्वाचन अधिकारी पीआर यादव द्वारा सभी जिला तहसील विकास खंडों के अध्यक्षों की उपस्थिति में बिलासपुर जिला शाखा अध्यक्ष गणेश राम चंद्रा को निर्विरोध प्रांत अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। उनके नाम के बाद किसी ने भी दावेदारी नहीं की थी, किंतु वर्तमान पूर्णकालिक अध्यक्ष अजय तिवारी 31 अगस्त को सेवानिवृत्ति होने तक प्रांतीय अध्यक्ष बनें रहेंगे। उसके बाद जी आर चंद्रा एक सितंबर को विधिवत कार्यभार ग्रहण करेंगे।

उक्त जानकारी संघ के संरक्षक विजय कुमार झा एवं प्रांतीय अध्यक्ष अजय तिवारी ने देते हुए बताया है कि सप्तम प्रांतीय अधिवेशन में हजारों की संख्या में उपस्थित कर्मचारियों के इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि अरुण वोरा विधायक एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉरपोरेशन तथा विशिष्ट अतिथि दुर्ग के महापौर बाकलीवाल के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संयोजक कमल वर्मा, महासचिव राजेश चटर्जी, संरक्षक शालिक सिंह ठाकुर, महामंत्री उमेश मुदलियार, रायपुर जिला शाखा अध्यक्ष रामचंद्र टांडी, सेवानिवृत्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संग के प्रांत अध्यक्ष एम पी आड़े, कृषि विकास अधिकारी संध अध्यक्ष जी एस यादव, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव आलोक जाधव, नरेश वाढ़ेर, सी एल दुबे, टार्जन गुप्ता प्रवीण डिढ़वंशी, बस्तर संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष जगत मिश्रा, बाबा चौहान, विजय लहरें आदि ने सभा को संबोधित किया।

प्रदेश के 28 जिलो के तहसील विकासखंड के पदाधिकारियों ने निर्वाचन में भाग लिया। जिसमें कृष्णा साहू रामकिशोर शुक्ला, कलीमुल्ला खान, ए सुधाकर, जे पी उपाध्याय,जी पी कदम नंदकिशोर शर्मा, आनंद सिंह, राधे लाल भारद्वाज, सहित दंतेवाड़ा सुकमा से लेकर सूरजपुर अंबिकापुर तक के संगठन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। महिला प्रतिनिधि के रूप में श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, उत्तरा अंबाडे एवं उषा सोनी सहित बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने भाग।

मुख्य अतिथि अरुण वोरा एवं महापौर बाकलीवाल ने कर्मचारियों की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन उपस्थित विशाल कर्मचारियों की सभा को संबोधित करते हुए प्रगट किया। उन्होंने दुर्ग कर्मचारी भवन के जीणोद्धार के लिए भी शासन अथवा विधायक निधि से आर्थिक सहयोग करने का संकल्प दोहराया है।

Related Articles

Back to top button