छत्तीसगढ़

गृहमंत्री से मिलकर देवांगन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

रायपुर(खबर वारियर) छत्तीसगढ़ देवांगन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने  प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर  जबलपुर कालेज में डॉ. भागवत देवांगन के हत्या के दोषी लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने और इस हत्या काण्ड की उच्चस्तरीय जाँच कमेटी गठित कराकर न्यायिक जांच कराने  ज्ञापन सौपा !

गृह मंत्री को चन्दू देवांगन और मनोहर देवांगन ने वस्तुस्थिति से अवगत कराया और समाज की मांग को प्रमुखता से रखे जिसमे मंत्री  ने सहमति जताते हुए कहा कि पहले हम इस विषय मे क्या किया जा सकता हैं अधिकारियों से चर्चा कर इस पर उचित कार्यवाही होगी तथा उन्होंने कहा कि हम देवांगन समाज के साथ हैं और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हर सम्भव प्रयास किया जाएगा ।

समाज कबचन्दू देवांगन, मनोहर देवांगन, सन्तराम देवांगन, दिनेश देवांगन, मुकेश देवांगन, किरण देवांगन, रेणु देवांगन, ओजस्विनी देवांगन, तुलेस्वर देवांगन, संजू देवांगन, ओमप्रकाश देवांगन, सुरेश देवांगन इत्यादि सदस्यगण उपस्थित हुए रहे ।

Related Articles

Back to top button