सगे भाई ने की अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही भाई की हत्या,

घर के ही दो आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाई…
गरियाबंद(khavarwarrior) गरियाबंद पुलिस ने अज्ञात शव की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिये गए शव को देखकर प्रथम दृष्टि मे हत्या का अपराध पाये जाने से धारा 302 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की थी।
जिले के पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रुपेश कुमार डाण्डे के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित कर डी.एस.पी.अशीष कुंजाम के नेतृत्व में जांच शुरू की गई,तथा मुखबिर के माध्यम से मृतक की पहचान तरपा सुनानी के रुप में हुई ।
पहचान के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी की धरपकड़ हेतु उड़िसा प्रांत के ग्राम लच्छीपुर से सूचना संकलन कर जांच आगे बढ़ाई गई जिस पर देवभोग थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम द्वारा विवेचना के दौरान मृतक के परिवार, दोस्त ,सगे-संबंधी से बयान लिया गया।
पारिवारिक व जमीन विवाद में की हत्या
मृतक के छोटे भाई बलदेव सुनानी तथा भगत सुनानी के लगातार बयान बदलने के कारण शक गहराया तब सरहदी थाना प्रभारियों से पुख्ता जानकारी जुटाकर दिनांक-15.02.2020 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर हिकमत-अमली से पूछताछ किया गया।
पूछताछ में आरोपी बलदेव सुनानी पिता स्व.टिंकेश्वर सुनानी उम्र 47 वर्ष व भगत सुनानी पिता बलदेव सुनानी उम्र 28 वर्ष साकिनान ग्राम लच्छीपुर थाना धरमगढ़ जिला कालाहाण्डी उड़ीसा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी ने बताया कि जमीन संबंधी विवाद होने के कारण तरपो सुनानी की हत्या की ।घटना के दिन पहने कपड़े जिस पर खून के धब्बे, निशान एवं मोटरसायकल जिसमें मृतक तरपा सुनानी को बैठाकर ग्राम ठिरलीगुड़ा के डोंगरी पार ले गये थे, साक्ष्यों को पुलिस द्वारा जप्त करने के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।