बीजापुर(khabarwarrior) नेशनल हाईवे पर मद्देड-भोपालपटनम मार्ग पर रुद्रारम के नज़दीक माओवादियों ने पर्चे फेंके हैं।
फेंके गए पर्चे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 2 दिवसीय भारत प्रवास का किया विरोध किया गया है । तथा पर्चे में NRC और धारा 370 का भी है ज़िक्र किया गया है। यह पर्चा माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी द्वारा जारी किया गया है ।भोपालपटनम थानाक्षेत्र का मामला।