रायपुर(khabarwarrior)रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक श्री विकास उपाध्याय ने “आपका विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया।
इस दौरान विधायक ने अपने विधानसभा के खमतराई, शुक्रवारी बाज़ार,आम्बेडकर नगर,श्री नगर,शिवानंद नगर,पहाड़ी चौक,साहू पारा,पड़ाव गुढ़ियारी गए। क्षेत्रवासियों से मिलकर विधायक महोदय ने उनका हाल-चाल जाना और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए।
विधायक के साथ पार्षद , नगर निगम के ज़ोन कमिश्नर,इंजीनियर व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। विधायक ने गुढ़ियारी क्षेत्र में भूमिगत पाइपलाइन कार्य का भी मुआयना किया और शीघ्र अति शीघ्र कार्य को पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।साथ ही उन्होंने स्वयं खड़े होकर दैनिक सफाईकर्मीयों से नाली साफ भी करवाया।
विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ियारी क्षेत्र में पीने के पानी का पाइपलाइन के काम का जायजा लिया और जाम नालियों को स्वयं खड़े होकर साफ कराया साथ ही क्षेत्रवासियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना।
इस कार्यक्रम में विधायक के साथ पार्षद अन्नू राम साहू,सुंदर जोगी,विनोद अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष दाऊ लाल साहू,सोमेन चटर्जी,रवि राव,कुलदीप,नरेश बाफना व अन्य उपस्थित थे।