
रायपुर(khabarwarrior)राजधानी रायपुर में महापौर एजाज ढेबर सहित आधा दर्जन हाईप्रोफाइल लोगों कारोबारियों के यहां सेंट्रल इनकम टैक्स की बड़ी कार्यवाई की बात सामने आई है।
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटी की टीम ने जहां दबिश दी है, उसमे राजधानी के नवनिर्वाचित महापौर एजाज ढेबर,पूर्व मुख्य सचिव व रेरा अध्यक्ष विवेक ढांड, कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा, मीनाक्षी टुटेजा,डॉ.ए.फरिश्ता,सीए संजय संचेती,कमलेश जैन के घरों व दफ्तरों में कार्यवाई जारी है।
आज सुबह 7 बजे से राजधानी में ये छापे की कार्यवाई शुरू की गई।पूरी प्रक्रिया को इतनी गोपनीय रखी गई कि लोकल पुलिस व आयकर विभाग को भी इसकी भनक नहीं लगी।पूरी कार्यवाई में इस वक्त लगभग 200 से अधिक अधिकारी कर्मचारी अलग अलग जगहों पर लगे हुए हैं। यह संभावना जताई जा रही है कि कार्यवाई प्रदेश के दूसरे शहरों में अन्य रसूखदारों तक पहुंच सकती है।
इस छापे की कार्यवाई से प्रदेश की राजनीति में भी भूचाल आने की संभावना है,फिल हाल आरोपों प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है।