
गरियाबंद(khabarwarrior)सुपेबेड़ा के आश्रित ग्राम ठिरली गुड़ा निवासी कोजिया बाई को इलाज के लिए रायपुर लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।कोजिया बाई पिछले आठ सालों से किडनी की बीमारी से पीड़ित थी।
बताया जा रहा है कि परिजन पीड़ित के इलाज में अपनी जमीन बेंचकर काफी खर्च कर चुके हैं,और लाखों के कर्ज में भी डूब चुके हैं।
प्रदेश का स्वास्थ्य अमला सुपेबेड़ा में अभी तक डायलिसिस मशीन शुरू नहीं कर पाई है,और मरीज को रायपुर लाना पड़ता है।कोजिया बाई भी रायपुर लाते समय हॉस्पिटल पहुँचने से पहले दम तोड़ दी ,और इसी के सांथ सुपेबेड़ा में किडनी से मौत का सरकारी आंकड़ा 73 तक जा पहुंचा।