रायपुर(khabarwarrior)छत्तीसगढ़के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को विधान सभा मे वित्तीय वर्ष2020-21 का मुख बजट पेश करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल बतौर वित्त मंत्री राज्य का दूसरा बजट पेश करेंगे।यह बजट एक लाख करोड़ से अधिक होने का अनुमान है।
बजट में किसानों और कृषि क्षेत्रों में मुख्य फोकस किए जाने की संभावनाएँ जताई जा रही है।बजट को लेकर बघेल ने काफी पहले ही एक्सरसाइज शुरू कर दी थी, जिसमे विभागीय मंत्रियों,जनप्रतिनिधियों के सांथ सांथ विभिन्न सामाजिक,व्यापारिक संगठनों के सांथ बजट को लेकर चर्चा कर चुके हैं तथा आम लोगों से भी आपकी सरकार आपका बजट के तहत सुझाव भी आमंत्रित किए हैं।इन सबके समावेशी बजट से राज्य को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है,लेकिन छत्तीसगढ़ के सपनों की सरकार उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है,ये तो बजट पेश होने पर ही पता चल पाएगा।