लॉकडाउन में महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग और योग संकाय के विद्यार्थी कर रहे हैं,ऑनलाइन पढ़ाई

रायपुर(khabarwarrior)देश में तालाबंदी के चलते शिक्षण संस्थाओं में शिक्षण कार्य ठप्प है।महाविद्यालय में पढ़ने वालेे विद्यार्थी अधूरी पढ़ाई और स्थगित परीक्षाओं को लेकर चिंतित हैं ।ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के बाद रविशंकर विश्वविद्यालय और पत्रकारिता विवि से संबंध महाविद्यालय को ऑनलाइन शिक्षण शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया था,जिसमें महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय पत्रकारिता विभाग और योग संकाय के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षण प्रशिक्षण की कक्षाएं शुरू की गई है ।
इस संबंध में पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष आरपी दुबे रोजाना प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे संबंधित पाठ्यक्रम अनुसार कक्षाएं ले रहे हैं ।वही योग संकाय के एचओडी विजय शर्मा के मार्गदर्शन में शिक्षक साहू द्वारा कक्षाएं ली जा रही हैं ताकि विद्यार्थी पाठ्यक्रम अनुसार पढ़ाई पूरा कर सकें,साथ ही परीक्षा की तैयारी कराई जा सके ।
इसमें विद्यार्थी केशव पाल पीलू ,कुलदीप,गणेश्वर,खम्मन देवांगन, मूल सजीवन शर्मा जुड़कर शिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। साथ में विद्यार्थियों को व्हाट्सएप पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है जिसे विद्यार्थियों ने सुखद और महत्वपूर्ण कदम बताया है।