राजनांदगांव में एक सांथ मिले 53 कोरोना मरीज,नगर पालिक निगम एरिया कंटेनमेंट जोन घोषित

राजनांदगांव(खबर वारियर) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शनिवार का दिन कोरोना का विस्फोटक रूप लेकर आया । जिले में एक सांथ कुल 53 कोरोना के पॉजीटिव मरीज मिले हैं ,जिसमे से राजनादगांव शहर से ही 49 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
53 में से अकेले लखोली एरिया से 43, गंज लाइन से 6 तथा कोटराभाटा व छुरिया से 2-2 कोरोना के मरीज मिले हैं।
बताया जा रहा है कि इनमे से कुछ पॉजिटिव पाए गए लोग लखोली के कोरोना से मृतक के संपर्क में आए थे।सभी मरीजों को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया गया है।
राजनांदगांव में एक सांथ कोरोना के इतने मरीज मिलने से पूरा शहर दहशत में तथा प्रशासन सक्ते में आ गया है। कोरोना के भयावह रूप के सामने आते ही जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए राजनांदगांव नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर निषेधाज्ञा जारी कर दिया है।
#COVOD19 UPDATE
अभी अभी 58 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। जिला राजनांदगांव से 53 व जिला दुर्ग से 05।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/7x6dBub8Js— Health Department CG (@HealthCgGov) June 20, 2020