छत्तीसगढ़

प्रदेश के 47000 स्कूल सफाई कर्मचारियों की मांगों के लिए मुख्यमंत्री-मंत्री द्वय से मिला संघ प्रतिनिधि मंडल

रायपुर(खबर वारियर)- छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ का प्रतिनिधिमंडल आज मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान विवेकानंद विमानतल माना में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश शासन के मंत्री शिव डहरिया जी एवं रूद्र गुरु जी से मुलाकात कर प्रदेश के अत्यंत निचले स्तर के 47000 स्कूल सफाई कर्मचारियों की लंबित 7-8 वर्ष पुरानी मांगों पर ध्यान आकृष्ट किया मुख्यमंत्री व मंत्रियों ने शीघ्र आगामी बजट में सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है मुख्यमंत्री के आश्वासन पर नव वर्ष में प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा एवं संतोष खांडेकर प्रदेश अध्यक्ष स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया है कि आज 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के पामगढ़ चांपा जांजगीर प्रवास के दौरान विमानतल में स्कूल सफाई कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल संरक्षक सुंदरलाल जोगी पार्षद के नेतृत्व में प्रांत अध्यक्ष संतोष खांडेकर सहित प्रतिनिधि मंडल ने स्कूल सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डेहरिया जी एवं पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार से भेंट कर अपनी पीड़ा से अवगत कराया है ज्ञातव्य है कि प्रदेश के 47000 स्कूल सफाई कर्मचारी पूर्ववर्ती शासनकाल से प्रदेश में रिक्त स्कूल शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद पर नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं.

समय-समय पर आंदोलन धरना प्रदर्शन भी किया जाकर शासन का ध्यान आकृष्ट किया गया वर्ष 2018 के विधानसभा निर्वाचन के पूर्व कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी इनकी मांगों को शामिल किया गया था किंतु नियमितीकरण तो दूर प्रदेश के 47000 अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों को पूर्णकालिक तक घोषित नहीं किया गया है. अंशकालिक 2 घंटा कार्य कर दो हजार रुपये मासिक मानदेय मिलता है वह भी आवंटन के अभाव में तीन-चार माह में एक बार मिलता है.

स्कूल सफाई कर्मचारी संघ की मांग है कि उन्हें यदि किसी कारणवश नियमितीकरण नहीं किया जा सकता तो कम से कम अंशकालिक से पूर्णकालिक घोषित करने से इन आरक्षित वर्ग के प्रदेश के अल्प वेतनभोगी जमीनी स्तर पर स्कूलों में सेवा करने वाले स्कूल सफाई कर्मचारियों को कुछ तो राहत प्राप्त होगी माननीय मुख्यमंत्री मंत्री व मंत्री गणों ने इन स्कूल सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर आगामी बजट में प्रावधान सर इनकी समस्याओं का निदान करने का आश्वासन संघ प्रतिनिधि मंडल को दिया गया प्रतिनिधि मंडल में प्रांत अध्यक्ष संतोष संतोष खांडेकर संरक्षक सुंदरलाल जोगी मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा एवं जिला सचिव पाटले शामिल थे।

Related Articles

Back to top button