भोपाल(khabar warrior)- छत्तीसगढ़ सरकार के शराब होम डिलिविरी किए जाने के कार्य से मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान सरकार कायल हो गया है। जिसके बाद मध्यप्रदेश में भी शराब की होम डिलिवरी किया जाएगा। पहली चरण में प्रदेश के चार शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में होम डिलिवरी किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश के अन्य शहरों में शुरू किया जाएगा।
वहीं, दुकानों की नए सिरे से नीलामी करने की जगह पांच फीसदी वार्षिक शुल्क बढ़ाकर नवीनीकरण करना प्रस्तावित किया गया। हालांकि, वित्त विभाग इसके पक्ष में नहीं है। मंत्रियों ने भी इस पर आपत्ति उठाई है। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रस्ताव को पुनर्विचार के लिए लौटा दिया है।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते शारीरिक दूरी का पालन कराने के उद्देश्य से हरियाणा, दिल्ली, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल, पंजाब, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और तमिलनाडु में मदिरा की आॅनलाइन डिलीवरी की अनुमति है।
एप पर उपभोक्ता के निवास स्थान से पास की दुकानों में शराब के स्टॉक और दर की सूची प्रदर्शित होगी। डिलीवरी करने वाले को मदिरा परिवहन का परमिट मिलेगा। विभाग का मानना है कि इस व्यवस्था से न सिर्फ खपत में वृद्घि होगी, बल्कि वैध मदिरा की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। महंगी शराब बिकने से रकेगी और दुकानों पर भीड़ कम लगेगी। घर पर शराब की उपलब्धता होने से शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।