राजधानी

मंत्रालयीन अधिकारी कर्मचारियों ने किया रक्तदान, शासन-प्रशासन की मिली सराहना

नवा रायपुर (खबर वारियर) मंत्रालय परिसर में बुधवार का दिन नेकी करने का दिन रहा। आजादी का अमृत महोत्सव की प्रेरणा को मूर्त रूप देने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी रायपुर की ओर से छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ एवं NIC के सहयोग से 20 अप्रैल को मंत्रालय परिसर भूतल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः डी डी सिंह, सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल, मंत्रालय रजिस्ट्रार एन पी मरावी, डॉ. अशोक होता, राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी, मनीष कोचर, ऋषि राय, श्वेता चौबे, वैज्ञानिक, महेन्द्र सिंह राजपूत, अध्यक्ष, मंत्रालयीन कर्मचारी संघ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अध्यक्ष राजपूत के अनुसार मंत्रालय में आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों के बीच 2 दिन जागरूकता अभियान संघ द्वारा चलाया गया। सभी को पैम्पलेट वितरित कर रक्तदान सम्बन्धी भ्रान्तियों को दूर करने एवं इसके समाज को होने वाले लाभ की जानकारियां दी गई। संघ की मेहनत का अच्छा प्रतिसाद मिला और 90 से अधिक की संख्या में स्वेच्छिक रक्तदान किया गया।रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। इस हेतु बनाये गये सेल्फी जोन ने भी लोगों को प्रेरित करने का काम किया।

सचिव डी डी सिंह को शिविर समापन पश्चात कार्यक्रम की सफलता से अवगत कराया गया, जिसकी काफी सराहना उच्चाधिकारियों द्वारा की गई। संघ पदाधिकारियों एवं NIC की टीम द्वारा सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button