छत्तीसगढ़

नेता-अधिकारी बदलते रहे लेकिन नही बदली इस रोड की दशा,

महासमुंद(khabar warrior)- ग्राम मूढ़ेना तहसील जिला महासमुंद जहां पर रोड की हालत इतनी खराब है, आप देख कर अंदाजा लगा सकते हैं। आज से 15 साल पहले यह रोड बना था लेकिन 2 से 3 महीने में ही खराब हो गया था उसके बाद से आज तक कितने जनप्रतिनिधि बदल गए और कितने अधिकारी आए चले गए लेकिन आज तक इस रोड का सुध सरकार और शासन के द्वारा नहीं लिया गया.

यहां रहने बरसात के दिनों में कीचड़ से सन जाते हैं और सूखे के दिनों में इनको धूल भरी रोड का सामना करना पड़ता है, स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी तकलीफ होती है साथ ही साथ महतारी एक्सप्रेस 108 ,112 सही वक्त पर नहीं पहुंच पाती जिसके कारण से कई लोगों की जान भी जा चुकी है ।

डेढ़ किलोमीटर का रोड है लेकिन तय करने में 20 से 25 मिनट लग जाते हैं क्योंकि 10 से ज्यादा की स्पीड उस रोड में नहीं चला सकते,
आज सुबह ग्राम मूढ़ेना में जनसंपर्क के लिए पहुंचे जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चंद्राकर सरपंच गोवर्धन बांधे उपसरपंच टीकम विश्वकर्मा और पंच गण एवं ग्रामीण रोड का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button