जुर्म

सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, 9 युवक हुए ठगी का शिकार, पुलिस द्वारा 2 आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा(khabar warrior)- जिला कबीरधाम में अब ठग गिरोह अपना पैर पसारते नजर आ रहे है जिसमे बेरोजगार युवक इस ठग बजो के बातो में आकर शिकार हो रहे है। जिसमे कवर्धा जिले के 9 युवक से 22 लाख 99 हजार का ठग हुआ है।

पुलिस ने पीड़ित कि शिकायत के बाद कार्यवाहीं करते हुए 2 आरोपियों को मुगेली जिले के चिरागपाली से गिरफ्तार कर लिया गया है कवर्धा थाना प्रभारी मुकेश सोम ने बताया कि सरकारी नौकरी लगाने के नाम से आरोपियों ने रकम लिया था।

जिसमे कबीरधाम जिले के 9युवकों से लगभग 23लाख रुपए लेकर गुमराह करते रहे और जब युवकों ने दबाव बनाया तो आरोपी रफू चक्कर हो गए जिसकी तलाश कर पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button