रायपुर(khabarwarrior)प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया कोरोना वायरस की जारी गाईडलाइन के तहत स्वयं और उनकी पुत्री सेल्फ क्वेरेंटाईन में है। गौरतलब है कि डॉ. डहरिया राज्यसभा सांसद के.टी.एस. तुलसी का सर्टिफिकेट छोड़ने दिल्ली गए थे। वहीं दिल्ली में उनकी पुत्री के विदेश से लौटने के बाद वे उसके साथ में रायपुर लौटे हैं।
उनकी पुत्री का दिल्ली / रायपुर में थर्मल स्क्रिनिंग की गई है, जिसमें किसी भी प्रकार के लक्षण परिलक्षित नहीं हुए है फिर भी सावधानी रखते हुए मंत्री डॉ. डहरिया अपनी पुत्री के साथ सेल्फ क्वेरेंटाईन पर चले गए हैं।