छत्तीसगढ़

राजपूत क्षत्रिय समाज ने मनाया राम मंदिर निर्माण शिलान्यास उत्सव,

रायपुर(खबर वारियर)राजपूत क्षत्रिय महासभा उप समिति रायपुर के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, कौशिल्या के राम के भव्य मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर राजपूत छात्रावास भवन कोटा में रामायण पाठ का हनुमान चालीसा, महामृत्युंजय का पाठ एवं गायत्री पाठ समाज के महिलाओं  लता परमार, पुष्पलता चंदेल , हेमकांत गौतम, सुनीता बघेल , अलका ठाकुर एवं पुष्पा ठाकुर द्वारा पाठ किया गया इसके पश्चात भगवान श्री राम की आरती की गई !101 दीयों से रोशनी की गई दीपमाला सजाकर दीपावली एवं एक दूसरे को रंग गुलाल डालकर होली का आनंद प्राप्त किया गया ।

इस अवसर पर रायपुर समिति के अध्यक्ष संपत सिंह राजपूत डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ठाकुर पंकज भुवाल ,धनंजय सिंह ठाकुर डॉक्टर शेर सिंह राजपूत ,महेश्वर सिंह ,रोशन सिंह ,दिलीप सिंह ,हेमंत सिंह, आकाश सिंह ,विक्की सिंह पंकज सिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button